Mahakumbh में Adani-Iskcon की अनूठी सेवा, महाप्रसाद से भरा लाखों लोगों का पेट | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Mar 2025 05:22 PM (IST)
दुनिया का सबसे बड़ा समागम प्रयागराज का महाकुंभ मेला, पूरा दुनिया को सनातन और शांति का संदेश दे गया..इस महाकुंभ में सरकार के अलावा कई संस्थान सेवा में जुटे रहे..ताकी प्रयागराज आए श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो..हर तरह की सुविधा मिले..देखिए महाकुंभ की महासेवा कैसी रही इस खास रिपोर्ट में..