Uniform Civil Code: 'UCC लागू करने का संकल्प होगा पूरा..' -CM Dhami | Uttarakhand News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Feb 2024 10:52 AM (IST)
उत्तराखंड में UCC लाने की तैयारी हो चुकी है. UCC का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री धामी को मिला। एक्सपर्ट कमेटी ने 780 पेज की रिपोर्ट दी. लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल होगी. पत्नियों को भी तलाक का अधिकार संभव होगा।