Uniform Civil Code: बीजेपी के UCC की काट के तौर पर Congress लाई DCC, जानिए क्या है DCC
ABP News Bureau | 29 Jun 2023 07:09 AM (IST)
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष गोलबंद हो रहा है... लेकिन केजरीवाल की पार्टी के एक्शन उसे दम नहीं लेने दे रहे... हम ऐसा कहने की वजह भी बताएंगे... लेकिन पहले कांग्रेस के DCC दांव के बारे में बताते हैं... जिसे वो बीजेपी के UCC की काट के तौर पर लाई है... ये रिपोर्ट देखिए...