Unified Pension Scheme : चुनाव में खिलाफ पड़े वोट तो बीजेपी को आई पेंशन की याद । Saurabh Bhardwaj
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Aug 2024 02:29 PM (IST)
Unified Pension Scheme : चुनाव में खिलाफ पड़े वोट तो बीजेपी को आई पेंशन की याद मोदी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने की तेज होती मांग और नेशनल पेंशन स्कीम (जिसे नई पेंशन योजना भी कह दिया जाता है) के बढ़ते विरोध के बीच एक समिति गठित की. वित्त मंत्रालय ने पेंशन स्कीम की समीक्षा और वैकल्पिक सुझाव देने के लिए फाइनेंस सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन की अगुवाई में पिछले साल समिति बनाई. सोमनाथन समिति ने सरकारी कर्मचारियों के असंतोष का ध्यान रखते हुए वैकल्पिक पेंशन योजना का सुझाव तैयार किया, जिसके आधार पर अब मोदी सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी यूपीएस को पेश किया है.