एक साथ आए SAD-BSP, समझिए पंजाब का जातीय समीकरण
ABP News Bureau | 13 Jun 2021 09:06 AM (IST)
पंजाब में आगामी विधानसभा को चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगे. राज्य में होने वाले कुल 117 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव में 20 सीटों पर बीएसपी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी जबकि बाकी के बचे 97 सीटों पर अकाली दल के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे. गठबंधन के बाद पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यह गठबंधन राज्य के में जनता के बहु-प्रतीक्षित विकास के नए युग की शुरूआत करेगा.