Undeclared Emergency: 'अघोषित आपातकाल' पर गरमाई सियासत, क्या लोकतंत्र खतरे में है?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jun 2025 06:14 PM (IST)
टीवी डिबेट में आपातकाल और 'अघोषित आपातकाल' पर तीखी बहस हुई. एक वक्ता ने कहा कि 'संविधान का लोकतंत्र का अपमान भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस ने किया.' कांग्रेस पर आपातकाल को सही ठहराने का आरोप लगा, जबकि समाजवादी पार्टी ने मौजूदा सरकार पर 'अघोषित आपातकाल' का आरोप लगाया. इसमें मौलिक अधिकारों के हनन, बेगुनाहों को जेल भेजने और चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी जैसे मुद्दे उठाए गए. बहस में संविधान के मूल्यों और लोकतंत्र की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए गए.