Undeclared Emergency: 'अघोषित आपातकाल' 1% भी नहीं, JP Narayan का उदाहरण!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jun 2025 06:18 PM (IST)
एक वक्ता ने देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति की तुलना आपातकाल के दौर से की. उन्होंने कहा कि आज की स्थिति 'अघोषित आपातकाल' का '1% भी नहीं है' और 1975 के आपातकाल के दौरान अदालतों पर ताले लगने, प्रेस पर प्रतिबंध और जयप्रकाश नारायण जैसे नेताओं को धूप के लिए भी कोर्ट से आदेश लेने जैसे उदाहरण दिए. वक्ता ने संविधान में बदलाव और लोकसभा के कार्यकाल को 6 साल तक बढ़ाने जैसे कदमों का भी जिक्र किया, जो उस समय लोकतंत्र को कमजोर करने वाले थे.