चाचा Vs भतीजा, क्या होगा नतीजा?
चाचा Vs भतीजा..क्या नतीजा? बिहार चुनाव से ख़बरें शुरू करेंगे, जहां बड़े दिनों बाद आज एक नई बहार आई। ..वैसे तो सबको पता है कि CM नीतीश कुमार के सामने अगर कोई CM फेस है तो वो तेजस्वी यादव ही हैं। .. ..लेकिन बड़ी सुस्ती के साथ..और लगभग दो महीने किंतु-परंतु करने के बाद आज महागठबंधन ने भी इसपर अपनी रज़ामंदी का ठप्पा लगा दिया।...जो बहुत पहले कर देना था, वो एलान चुनाव के 14 दिन पहले जाकर किया कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का CM चेहरा होंगे..वही नीतीश कुमार से सीधे लोहा लेंगे। ..और वो जैसी चुनावी लाइन वो तय करत जाएंगे, महागठबंधन पीछे-पीछे चलता जाएगा..। फिलहाल, बिहार की ये पिक्चर तो साफ़ हुई कि सबसे बड़ी कुर्सी की सीधी टक्कर अब चाचा-भतीजे के बीच है। वोटर सीधे चुन सकेगा कि एक बार फिर चाचा पर ही भरोसा करे, या फिर इस बार भतीजे को भी एक चांस देकर देखे..। तेजस्वी के नाम का एलान करते हुए महागठबंधन ने एक पांसा भी फेंका कि उसने तो अपना CM फेस कन्फर्म कर दिया..पर NDA क्यों नहीं बता रहा है कि नीतीश कुमार सिर्फ़ नेतृत्व के लिये ही हैं या फिर उसका CM फेस भी हैं?लेकिन आज आपको NDA की भी फेस रीडिंग करनी होगी। तेजस्वी को CM फेस बनाने पर ऐसा लगा मानों NDA भी इंतज़ार में था कि कब ऐसा हो और वो पूरे महागठबंधन को धर दबोचे। ..NDA ने तुरंत अहसास कराया कि तेजस्वी को मुखौटा बनाकर महागठबंधन ने कितनी बड़ी भूल कर ली है।