LJP में चाचा Vs भतीजा....सियासी दांव में कैसे चूके Chirag Paswan? | India Chahta Hai
ABP News Bureau | 16 Jun 2021 09:18 PM (IST)
एलजेपी में टूट के बाद जारी सियासी घमासान के बीच पार्टी के बागी गुट के नेता पशुपति पारस बुधवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. पटना एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय तक समर्थक उनके काफिले के साथ चलते दिखे. इधर, पटना पहुंचने के बाद पशुपति पारस चिराग को और एक झटका देने में जुट गए हैं.