इजरायल-हमास जंग के बीच UN में युद्ध विराम का प्रस्ताव पास, भारत का ये रहा स्टैंड
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 Oct 2023 11:06 AM (IST)
इजरायल-हमास जंग के बीच UN में युद्ध विराम का प्रस्ताव पास. पक्ष में 120 और विरोध में 14 वोट पड़े. भारत समेत 45 देश वोटिंग से दूर रहे.