Umesh Kumar-Champion Fight Video : विधायक कार्यालय पर फायरिंग करने वाला प्रणव चैंपियन गिरफ्तार! | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Jan 2025 09:33 AM (IST)
उत्तराखंड में बीजेपी के नेता पूर्व विधायक कुंवर प्रणव ने खानपुर से विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर गोलियां चलाई हैं. इस घटना की वजह से उमेश कुमार और प्रणव चैंपियन के बीच विवाद बताया जा रहा है. इस घटना के बाद पूर्व बीजेपी विधायक की गोलियां चलाते हुए तस्वीरें सामने आई हैं. सूत्रों की माने तो विधायक के कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग हुई है. रुड़की से निर्दलीय खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर दिन दहाड़े फायरिंग की घटना हुई है. उनके कार्यालय पर तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया गया है. विधायक के कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग हुई है. फायरिंग में तीन युवकों के घायल होने की सूचना है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की माने तो कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फायरिंग कराई है.