UKSSSC Paper Leak: CBI जांच की सिफारिश, छात्रों की मांग मानी सरकार ने
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Sep 2025 05:50 PM (IST)
उत्तराखंड में पेपर लीक मामले को लेकर राज्य सरकार ने CBI जांच की सिफारिश कर दी है। यह फैसला छात्रों के लगातार प्रदर्शन और CBI जांच की मांग के बाद लिया गया है। छात्र लंबे समय से सड़क पर उतरकर इस मामले की CBI जांच की मांग कर रहे थे। सरकार की तरफ से पहले भरोसा दिया गया था कि छात्रों के हित में ही फैसला लिया जाएगा। अब उत्तराखंड SSC पेपर लीक मामले की जांच CBI करेगी। इस मामले में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आंदोलन में हिस्सा ले रही महिलाओं को भी घसीटा। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हमें कुत्तों की तरह उन्होंने एक और भाई, भाई का और कुत्तों की तरह महिलाओं को चुनौती दी। उन्होंने।" पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की थी। आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की थी।