China में उइगर मुसलमानों पर अत्याचार, Graphics के माध्यम से जानें वजह | ABP News
ABP News Bureau | 21 Oct 2022 05:13 PM (IST)
China में उइगर मुसलमानों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है. उइगर मुसलमानों पर China के जुल्म की कहानी किसी से छिपी नहीं है. यूएन की एक रिपोर्ट में भी उइगरों पर चीनी सरकार के दुर्व्यवहार का जिक्र किया गया है. चीन के खिलाफ Uyghurs Muslim का प्रदर्शन भी लगातार जारी है. देखें वीडियो