UDDHAV ने की तारीफ क्या खुश हो जाएंगे फडणवीस ? । MAHARASHTRA POLITICS
ABP News Bureau | 28 Oct 2022 09:41 PM (IST)
राजनीति की तासीर ही ऐसी है कि वहां कुछ भी स्थायी नहीं होता। ना स्थायी दोस्त, ना स्थायी दुश्मन। अब महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस को ही ले लीजिए। फडणवीस की व्यूह रचना में फंसकर ठाकरे की पार्टी खत्म हो गई, सरकार चली गई। लेकिन ठाकरे ने फडणवीस की तारीफ की है। क्या ये तारीफ सीएम की कुर्सी से वंचित रह गए दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को जोड़ने वाली कड़ी बनेगी। देखिए हमारी एक्सक्लुसिव रिपोर्ट।