बिहार में एक तरफ बाहुबली की मस्ती... दूसरी तरफ सब्जीवाले से सख्ती !
ABP News Bureau | 25 Apr 2021 11:03 AM (IST)
बिहार में एक तरफ वैशाली में पूर्व बाहुबली विधायक कानून को ठेंगा दिखाकर नाइट कर्फ्यू के दौरान पार्टी करते रहे.. दूसरी तरफ उसी बिहार के सासाराम में उसी सिस्टम के तहत एक सब्जीवाले को शाम 6 बजते ही बाजार से जाने को कहा गया. सब्जी वाले ने विरोध जताया कि अभी वो पांच बजे ही आया है.. और 6 बजे बाजार बंद करवाया जाएगा तो वो क्या कमाएगा और क्या खाएगा.. और इसी नाराजगी में सब्जीवाले ने सब्जियों को बीच सड़क पर ही फेंक दिया.