TV Serial Update: Reet बनी Raghav की कंपनी की मालकिन, बुआ जी का हिसाब बंद!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 04:10 PM (IST)
टीवी सीरियल 'सास, बहू और साजिश' के हालिया एपिसोड्स में विक्रांत और मन्नत के रोका समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें परिवार के सभी सदस्य और इंस्पेक्टर धैर्य भी शामिल हुए. रोके की रस्मों के दौरान विक्रांत ने धैर्य को अपनी माँ नीतू से मिलवाया, जिससे धैर्य को अपने अतीत की घटनाएं याद आ गईं और यह खुलासा हुआ कि नीतू वही महिला हैं जिन्होंने धैर्य को उसके भाई से जुदा किया था. इस पहचान के बाद आगामी एपिसोड्स में नए ट्विस्ट की संभावना है. दूसरी ओर, सीरियल में रीट का नया अवतार देखने को मिला है, जिसमें वह नवरात्रि के मौके पर दुर्गा मां की शक्ति के साथ राघव और बुआ जी को चुनौती देती है. रीट अब राघव की कंपनी की मालकिन बन गई है और राघव को हर खर्च के लिए रीट से अनुमति लेनी पड़ रही है. बुआ जी की साजिशें भी जारी हैं, जबकि रीट और राघव के बीच तनाव बना हुआ है.