Trump Tariffs: भारत पर 50% टैरिफ लागू, 48 बिलियन डॉलर के निर्यात पर असर, यहां जानिए सारी डिटेल
एबीपी न्यूज़ | 27 Aug 2025 09:30 AM (IST)
अमेरिका ने भारत पर एकतरफा फैसला लेते हुए कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जो सुबह 9:30 बजे से लागू हो गया है. अमेरिका द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रूसी तेल और सैन्य उपकरण खरीदने के कारण भारत पर यह 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है, जिससे भारत का 48 अरब डॉलर का निर्यात प्रभावित होगा. इस फैसले से रत्न, आभूषण, लेदर, टेक्सटाइल और फर्नीचर जैसे श्रम प्रधान क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित होंगे, जबकि दवा और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टर को छूट जारी रहेगी. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन ने इस पर चिंता जताई है. वहीं, मुंबई के विरार ईस्ट में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां गणपति मंदिर के पास एक चार मंजिला पुरानी इमारत का हिस्सा ढह गया. हादसे के बाद NDRF की टीम ने बचाव अभियान शुरू किया और कई लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है और बचाव कार्य जारी है.