अगर आप FASTag इस्तेमाल करते हैं, तो यह अपडेट आपके लिए जरूरी है। 1 फरवरी 2026 से NHAI ने 4-wheelers के लिए KYV (Know Your Vehicle) process को simplify कर दिया है। अब FASTag activate होने के बाद KYV करना हर user के लिए जरूरी नहीं होगा।KYV का मकसद FASTag को सही vehicle और owner से verify करना है, ताकि misuse या duplication रोकी जा सके। नए नियम के तहत यह responsibility users की बजाय banks की होगी। FASTag issue करने से पहले banks ही verification पूरी करेंगी।इस बदलाव से FASTag का इस्तेमाल ज्यादा आसान और hassle-free हो जाएगा। Existing users को भी रोजमर्रा के use के लिए KYV करने की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ कुछ specific complaints या loose FASTag cases में ही यह process लागू होगा।
FASTag में बड़ा बदलाव | 1 February से KYV आसान होगा | Paisa Live
एबीपी लाइव | 05 Jan 2026 05:50 PM (IST)