Trump Pakistan Meeting: White House में 30 मिनट इंतजार, शहबाज-मुनीर की 'बेइज्जती'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 09:14 PM (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे। तय समय पर पहुंचने के बावजूद ट्रंप ने दोनों को करीब 30 मिनट तक इंतजार करवाया। इस दौरान ट्रंप मीडिया को संबोधित करते रहे। जब उनसे मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "प्राइम मिनिस्टर ऑफ पाकिस्तान कमिंग एंड। दी फील्ड बॉश एंड दे में बी इन थिस रूम राइट नाउ आई डोन्ट नो बिकॉज़ वी अरे लेट देन आई सैड में बी दे वुड लाइक टु जॉइन दी दे अक्चवली में बी समवेयर इन दी इन दी ब्यूटीफुल इन दी ब्यूटीफुल ऑफ ऑफ़ दी।" इंतजार करते हुए शहबाज शरीफ की सिर पर हाथ रखे तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। बाद में ट्रंप ने दोनों को अंदर बुलाया और मुलाकात की। इस मुलाकात में ट्रंप ने शहबाज शरीफ के साथ डबल गेम खेला। बतौर राष्ट्रध्यक्ष शहबाज शरीफ से अकेले मिलने की बजाय ट्रंप ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को भी बुलाया और दोनों से एक साथ मुलाकात की। बताया गया कि मीटिंग के लिए आसिम मुनीर को बुलवाने का सुझाव खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था। इस मुलाकात ने एक बार फिर यह साबित किया कि आसिम मुनीर ही पाकिस्तान के असल नेता हैं और शहबाज शरीफ महज एक मुखौटा। आसिम मुनीर दो महीने में दो बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं।