I Love Muhammad Controversy: मोहम्मद-महादेव को आपस में कौन लड़ा रहा? UP NEWS | CM YOGI
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 09:46 PM (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने अमेरिका पहुंचे. व्हाइट हाउस में तय समय पर पहुंचने के बावजूद, उन्हें करीब 30 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. इस दौरान शहबाज शरीफ की सिर पर हाथ रखे इंतजार करती तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जब अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल आ रहे हैं, वे शायद इसी कमरे में होंगे, मुझे नहीं पता क्योंकि हमें देर हो गई है.' बाद में ट्रंप ने दोनों को अंदर बुलाया और मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने शहबाज शरीफ से अकेले मिलने की बजाय पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को भी बुलाया और दोनों से एक साथ मुलाकात की. बताया जा रहा है कि मीटिंग के लिए आसिम मुनीर को बुलवाने का सुझाव खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था. इस मुलाकात ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आसिम मुनीर ही पाकिस्तान के असल नेता हैं और शहबाज शरीफ महज एक मुखौटा हैं. आसिम मुनीर दो महीने में दो बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं.