Trophy Controversy: PCB Chief Mohsin Naqvi अपने ही देश में घिरे, Shahid Afridi ने उठाए सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 02:30 PM (IST)
एशिया कप में पाकिस्तान की हार के बाद PCB चीफ मोहसिन नकवी अपने ही देश में निशाने पर आ गए हैं। पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने नकवी पर सवाल उठाए हैं। अफरीदी का कहना है कि नकवी को PCB चीफ का पद छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा, "पीसीबी और गृह मंत्रालय एक साथ नहीं चल सकते हैं।" दरअसल, मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। इसी दोहरी भूमिका को लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि नकवी ने पाकिस्तान क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती कराई है। उन पर 'ट्रॉफी चोर' का ठप्पा लग गया है। यह आरोप है कि उन्होंने ट्रॉफी चुरा ली। नकवी ने माफी तो मांगी है, लेकिन शर्त रखी है कि सूर्यकुमार यादव आकर ट्रॉफी ले जाएं। इस घटना से पाकिस्तान क्रिकेट जगत में काफी नाराजगी है।