Train Accident Breaking: रेलवे ने बताई बंगाल रेल हादसे के पीछे की वजह | West Bengal | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Jun 2024 03:01 PM (IST)
ABP News: पश्चिम बंगाल में सोमवार सुबह सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 60 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के समय कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी. बताया जा रहा है कि कंजनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर इसलिए हुई क्योंकि मालगाड़ी के लोकोपायलट ने सिग्नल जंप किया और खड़ी कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकरा गई. इस हादसे ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिरी एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें कैसे आईं. रेलवे अधिकारी अपने पास नई टेक्नोलॉजी और एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों की आवाजाही रोकने के लिए तमाम इंतजाम के दावे करते हैं, लेकिन इस हादसे ने इन दावों की हवा निकाल दी है.