Toxic Cough Syrup: MP-Rajasthan में DEG वाले कफ सिरप से बच्चों की मौत, सरकार ने किया बैन!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 05:02 PM (IST)
तमिलनाडु सरकार की जांच में कोल्ड्रिफ कफ सिरप में जहरीले पदार्थ की पुष्टि हुई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार, सिरप में 48.6% डीईजी (DEG) मिलाया गया था, जो बच्चों के लिए निर्धारित सुरक्षित सीमा से 450 से 480 गुना अधिक है। इस जहरीले पदार्थ के कारण बच्चों की किडनी पर असर पड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पिछले चार हफ्तों में नौ बच्चों की किडनी फेल होने से मौत हो गई थी, और अब यह आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है, जिसमें मासूम योगिता की जान भी चली गई। राजस्थान में भी दो बच्चों की मौत हुई है, जिससे कुल मौतों की संख्या 11 हो गई है। इस रिपोर्ट के बाद मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रदेश के फूड एंड ड्रग कंट्रोलर दिनेश कुमार मौर्य ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। हालांकि, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने कफ सिरप से मौतों की बात को खारिज करते हुए कहा, "ये दवाई है ये 1,33,000 लोगों का सेवन कर चूके हैं इसकी दवाई के यही मेडिसिन का 1,33,000 पिछले महीने में शायद कितने 13,000 का सेवन किया था मौतें जो हुई दो तो हुई थी कोमॉर्बिड एक के इंसेफलाइटिस था एक बच्चे के। और दूसरे की क्या बिमारी थी ये ये ये उनके माँबाप भी जानते हैं। उनका मेडिकल रिकॉर्ड भी ज़ाहिर करता है। वो डेथ हुई उनकी वो थे इस दवाई के कारण ये ओडोसिस से नहीं हुआ।" इस मामले में देरी से कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।