Toxic Cough Syrup: Coldrift में 48.6% Diethylene Glycol, MP में बैन!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 02:10 PM (IST)
मध्यप्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। तमिलनाडु सरकार की जांच रिपोर्ट के अनुसार, कोल्ड्रिफ कफ सिरप में जहरीले पदार्थ डाइएथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा 48.6 फीसदी पाई गई है। यह मात्रा किसी जहर से कम नहीं है। इस रिपोर्ट के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप को पूरे प्रदेश में बैन कर दिया है। मध्यप्रदेश में नौ और राजस्थान में दो बच्चों की मौत के बाद यह कार्रवाई हुई है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं कि बच्चों को दिए जाने वाले कफ सिरप की जांच क्यों नहीं की गई। पहले मंत्री जी ने कहा था कि मौतें कफ सिरप से नहीं हुई हैं, लेकिन अब रिपोर्ट आने के बाद बैन लगाया गया है। इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई और जिम्मेदारी तय करने की मांग की जा रही है।