Toxic Cough Syrup Deaths: MP में 9 बच्चों की मौत, रिपोर्ट में 'जहर' की पुष्टि!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 02:06 PM (IST)
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में नौ बच्चों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इन बच्चों की मौत कफ सिरप के सेवन के बाद हुई थी। तमिलनाडु सरकार की रिपोर्ट में इस कफ सिरप के जहरीला होने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, कफ सिरप के सैंपल में लगभग 50% गाइटीलीन ग्लैकोल मिला हुआ है, जिसे जहर के समान माना जाता है। इस खुलासे के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाने और कार्रवाई करने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने संबंधित कंपनियों द्वारा बनाए गए सभी उत्पादों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इस मामले में कार्रवाई में देरी पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पहले भी इस कफ सिरप को लेकर आशंकाएं जताई जा रही थीं। यह घटना दवा नियामक प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।