Chandra Grahan 2025 से होगा फायदा और किसे नुकसान? भारत और पाक के बीच फिर बढ़ेगा तनाव? | Mahadangal
रोमाना इसार खान | 06 Sep 2025 06:54 PM (IST)
साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण 122 साल बाद पितृपक्ष में लग रहा है, जो भारत में दिखाई देगा. इस दौरान चंद्रमा का रंग लाल हो जाएगा, जिसे 'ब्लड मून' भी कहा जाता है. ग्रहण से लगभग 9 घंटे पहले सूतक काल प्रभावी हो जाएगा. ज्योतिषियों के अनुसार, पितृपक्ष में यह चंद्रग्रहण प्राकृतिक आपदाओं, राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक उतार-चढ़ाव का कारण बन सकता है. उन्होंने भूकंप और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की भी आशंका जताई है. ज्योतिषियों ने गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. वहीं, वैज्ञानिकों का कहना है कि यह केवल एक खगोलीय घटना है और इसका पृथ्वी या मनुष्यों पर कोई ज्योतिषीय प्रभाव नहीं पड़ता है. उनके अनुसार, यह एक ऑप्टिकल फेनोमेना है और लोगों को इसका अध्ययन कर अपना ज्ञान बढ़ाना चाहिए. यह चंद्रग्रहण रात 10 बजे से 1:26 बजे तक रहेगा.