Top Headlines: 1 मिनट में देखिए बड़ी खबरें । Bihar Election । Rahul Gandhi । Priyanka
राहुल गांधी ने बिहार चुनाव 2025 के बीच वोट चोरी के आरोपों को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनके पास वोट चोरी के और भी ठोस सबूत हैं, जिन्हें समय आने पर सार्वजनिक किया जाएगा। राहुल गांधी का कहना है कि वोट चोरी से भारत माता को नुकसान हो रहा है, और इस मामले में मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग की मिलीभगत है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी की घटनाएं हुई हैं। बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन तेजस्वी यादव ने अपनी ताकत दिखाते हुए चुनावी रैलियों का जोरदार आगाज किया। आज उनके 36वें जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थक उत्साह से भरपूर नजर आए, और उनका जन्मदिन बिहार की सियासत में एक महत्वपूर्ण मोड़ बन गया। तेजस्वी ने पांच जिलों में 16 जनसभाओं का आयोजन किया, जहां उन्होंने महागठबंधन के विजयी होने का दावा किया। इस दौरान उन्होंने रोजगार, विकास और बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर अपनी योजनाओं को जनता के सामने रखा। चरण 2 के चुनाव प्रचार के इस आखिरी दिन तेजस्वी का फोकस विशेष रूप से अंग और मगध क्षेत्रों पर था, जहां उन्होंने जोरदार रैलियां कीं। समर्थक तेजस्वी को बिहार का अगला मुख्यमंत्री मानते हुए उनके जन्मदिन को एक सियासी महापर्व बना रहे हैं। वहीं, एनडीए भी दावा कर रहा है कि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा और वे चुनाव में जीत हासिल करेंगे।