Toaday News : 60 सेकेंड में खबरें फटाफट । OperationSindoor । VijayShah SofiaQureshi
एबीपी न्यूज़ टीवी | 28 May 2025 09:56 AM (IST)
कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह पर जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज हो गई है...खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव के ऑफिस ने सरकार की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी है...माननीय मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री विजय शाह के बयान के संदर्भ में कार्यवाही करने के निर्देश दिए है..हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंदौर के मानपुर थाने में मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है...हाईकोर्ट के आदेश पर 3 धाराओं में केस दर्ज किया गया है....BNS की धारा 152 और 196(1)(b)...197 (1) (c) के तहत केस दर्ज किया गया है...