Titan और Titanic..सिर्फ नाम ही नहीं और भी कई हैं संयोग | ABP LIVE
रिया श्री | 25 Jun 2023 03:32 PM (IST)
यह अनदेखा या अनचाहा तो होता ही है, लेकिन कभी-कभी यह अकल्पनीय भी लगता है. इसी क्रम में अटलांटिक महासागर की गहराइयों में डूबे टाइटैनिक (Titanic) के मलबे को देखने के लिए लोगों को ले जाने वाली पनडुब्बी 'टाइटन' (Titan) के साथ हुए लापता पांच पर्यटकों की अब मौत की खबर आ चुकी है है वहीं सर्च टीम को टाइटैनिक के पास ही इस पनडुब्बी का मलबा मिला है। इसकी पुष्टि पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी OceanGate और US कोस्ट गार्ड ने भी अब कर दी है।
#MissingSubmarine #Titan #titanic #titansubmarsible #titannews #atlanticocean abp with #riyashree