Tirupati Laddu Prasadam: तिरुपति के बाद मथुरा में प्रसाद वाला पाप ? | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Sep 2024 12:24 PM (IST)
Tirupati Laddu Prasadam: तिरुपति के बाद मथुरा में प्रसाद वाला पाप ? | ABP News तिरुपति के प्रसाद में हुए महापाप के बाद जहां एक तरफ सियासत गरम है...वहीं अब तिरुपति मंदिर में शुद्धिकरण का काम शुरू हो गया है... क्योंकि सवाल श्रद्धालुओं की आस्था है... जिसे प्रसाद वाले पाप के बाद बड़ा धक्का लगा है..आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसादम में मिलावट का मुद्दा देशभर में जोरों पर है. इसे लेकर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने शनिवार को कहा कि प्रसाद के रूप में वितरित किए जाने वाले तिरुपति के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी की कथित मिलावट सामने आने के बाद वह भगवान वेंकटेश्वर को प्रसन्न करने के लिए 11 दिनों की तपस्या करेंगे.