Tilak Nagar गुरुद्वारे में रखी जाएंगी Kabul से लायी गईं गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियां
ABP News Bureau | 24 Aug 2021 01:35 PM (IST)
काबुल से लाए पवित्र गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियों को दिल्ली के तिलक नगर गुरुद्वारे ले जा जाया जा रहा है...शबद कीर्तन और पूरी श्रद्धा के साथ गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियों को तिलक नगर गुरुद्वारे में रखा जाएगा...दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियों को रिसीव किया था.