क्या Yakub Memon की कब्र सजवाने के पीछे Don Tiger Memon का है हाथ ?
ABP News Bureau | 09 Sep 2022 08:52 PM (IST)
मुंबई में आने वाले कुछ दिनों में बीएमसी का चुनाव होने जा रहा है, लेकिन इस चुनाव से पहले गड़ेे मुर्दे उखड़ने से सियासी पारा चढ़ा हुआ है...वो गड़ा मुर्दा है 1993 के मुंबई धमाकों के गुनहगार याकूब मेमन का..उसकी कब्र सजाने के मामले में नया खुलासा ये हुआ है कि अंडरवर्ल्ड की धमकी के बाद ऐसा किया गया...वो धमकी जिसके नाम से दी गई थी...वो है हिंदुस्तान का मोस्ट वॉन्टेड टाइगर मेमन...लेकिन सवाल ये है कि आखिर टाइगर मेमन सरहद पार से मुंबई में अपना हुक्म कैसे चला रहा है?