Third Phase Voting: Agra से बीजेपी प्रत्याशी SP Singh Baghel..11वीं बार लड़ रहे हैं चुनाव | BJP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 May 2024 10:48 AM (IST)
Lok Sabha Election: तीसरे चरण के लिए मंगलवार (7, मई) को वोट डाले जा रहे हैं. तीसरे चरण के रण में कुल 1,332 उम्मीदवार हैं. 93 लोकसभा सीटों में से अकेले 82 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इसके बाद बसपा के 79 और कांग्रेस के 68 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें गुजरात की 25 सीटों पर सबसे अधिक 266 उम्मीदवार मैदान में हैं. देश में अब तक देश की 190 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. एबीपी न्यूज पर जानिए लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण पर पल-पल का अपडेट...