Third Phase Voting: Araria की महिला ने बताया किस मुद्दे पर कर रहे मतदान | ABP News | Araria Voting
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 May 2024 11:03 AM (IST)
ABP News: तीसरे चरण के लिए मंगलवार (7, मई) को वोट डाले जा रहे हैं. तीसरे चरण के रण में कुल 1,332 उम्मीदवार हैं. 93 लोकसभा सीटों में से अकेले 82 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इसके बाद बसपा के 79 और कांग्रेस के 68 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं...अररिया में भी मतदान चल रहा है...वहां की जनता ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि वे किस मुद्दे पर मतदान कर रहे है.