UP के मऊ में समाधान दिवस पर भारी बवाल, चली लाठियां
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 May 2025 11:42 PM (IST)
ये घटनाक्रम तब हुआ जब जिले के डीएम और एसपी खुद मंच पर मौजूद थे...
अधिकारी आए तो थे मामले को शांत करवाने के लिए लेकिन मामूली बात को लेकर दो पक्षों ने लाठियां निकाल ली....कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी...
हालांकि वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कराया और किसी तरह मामले को शांत किया..
तस्वीरें मऊ के मधुबन तहसील की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है....