Rabri Devi के आवास पर बढ़ी हलचल, अंदर से सामान लाने की प्रकिया हो गया तेज । Bihar News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Dec 2025 07:47 AM (IST)
क्या राबड़ी आवास (10 सर्कुलर रोड) को खाली करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है? देर रात में देखा गया है कि कुछ पिक अप वैन अंदर गई है. विक अप वैन से पेड़ पौधा बाहर ले जाया गया है ऐसी बात सामने आ रही है की इसको गोला रोड स्थित गौशाला में शिफ्ट किया जा रहा है व वहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा. हालांकि देर रात में राजद की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है वहीं कोई अन्य सामान ले