बिहार में सीट बंटवारे पर घमासान.. कैसे निकलेगा समाधान?
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज होने लगी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है. दरअसल, सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा के बाद अब बिहार की बारी है. विजय का झंडा बिहार के अंदर भी फहराया जाएगा और हमारे सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय का झंडा फहराया जाएगा.नायब सिंह सैनी का बयान ऐसे समय में आया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा. पशुपति पारस ने एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचारी और दलित विरोधी सरकार है. सदन में अंबेडकर साहब को अपमानित करने का काम किया गया. इस दौरान आरएलजेपी प्रमुख पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और इस सरकार को दलित विरोधी बताया. साथ ही ये ऐलान भी कर दिया कि आज से एनडीए से हमारी पार्टी का कोई नाता रिश्ता नहीं है. पारस ने साफ लहजों में एनडीए से गठबंधन तोड़ने की बात कही.