मोहम्मद शमी ने दिन के उजाले में जो पानी या जूस पिया वो गुनाह का काम किया- शहाबुद्दीन बरेलवी
एबीपी न्यूज़ टीवी | 06 Mar 2025 01:46 PM (IST)
Mohammed Shami Roza News : क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर भड़के मौलाना चैंपियंस ट्राफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है....9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड से खिताबी मुकाबला होना है....लेकिन उससे पहले मोहम्मद शमी के रोजा ना रखने पर मुस्लिम धर्मगुरू ने आपत्ति जताई है ....बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा है कि इस्लाम में रोजा ऱखना फर्ज है...अगर कोई रोजा नहीं रखता है तो वह गुनहगार है...रोजा नहीं रखकर मोहम्मद शमी ने भी गुनाह किया है....उन्होंने मोहम्मद शमी को नसीहत देते हुए यह भी कहा है कि शरीयत के नियम कायदे है...उन्हें पालन करने की सभी की जिम्मेदारी है.