राजौरी धमाके में शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर बेगूसराय पहुंचा, उमड़ी भीड़
ABP News Bureau | 01 Nov 2021 09:39 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लैंड माइन धमाके में शहीद हुए लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर बिहार के बेगूसराय पहुंचा है, जहां जी डी कॉलेज परिसर में सेना के जवानों ने सलामी दी. लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार शनिवार को राजौरी में धमाके में शहीद हो गए थे. आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ सिमरिया घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा... उनकी अंतिम यात्रा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल होंगे और शहीद लेफ्टिनेंट को श्रद्धांजलि देंगे.