एंटीलिया कांड का मास्टरमाइंड Param Bir Singh ? क्या NIA बचा रही परमबीर को?
ABP News Bureau | 04 Feb 2022 01:07 AM (IST)
मुंबई का एंटीलिया कांड जिसमें मुकेश अंबानी के घर एटीलिया के सामने एक लावारिस स्कॉर्पियो मिली थी जिसके अंदर बम बनाने के काम आने वाली जिलेटिन की छड़ें और अंबानी परिवार के लिए धमकी भरी चिट्ठी मिली थी. इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी चार्जशीट में कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं. पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दावा किया है कि साल 2021 का चर्चित एंटीलिया कांड और मनसुख हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि मुंबई पुलिस का पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह है. यह पहला मौका है जब किसी आधिकारिक दस्तावेज में परमवीर सिंह के मास्टरमाइंड होने का जिक्र किया गया है.