मंगल ग्रह पर आए भूकंप की इनसाइड स्टोरी | Marsquake
ABP News Bureau | 29 Oct 2022 09:07 AM (IST)
मंगल ग्रह पर वैज्ञानिक लंबे अरसे से जीवन की संभावना की तलाश कर रहे हैं. मंगल पर इंसानों को बसाने के लिए लाल ग्रह के रहस्यों को सुलझाने में जुटे हैं. .इस बीच NASA ने एक ऑडियो जारी किया है. .कुछ तस्वीरें जारी की हैं...जो मंगल ग्रह की गुत्थी को सुलझाने में बहुत मददगार साबित हो सकती हैं...क्योंकि उन तस्वीरों और आवाज ने मंगल पर आए एक भूकंप की मिस्ट्री सॉल्व कर दी है.