खुल गए कपाट, चलो केदारनाथ । KEDARNATH
ABP Ganga | 06 May 2022 08:14 PM (IST)
कपाट खुलने के मौके पर कैसा है केदारनाथ धाम में नजारा, इसे हम आपको 5 तस्वीरों के माध्यम से समझाने जा रहे हैं। केदारपुरी की 5 अलग-अलग तस्वीरें बाबा केदार के प्रति उनके भक्तों की आस्था को बयां करती है। इन तस्वीरों से ये पता चलता है कि बाबा के प्रति लोगों में कितने आस्था है। गौरीकुंड से लोग 17 किमी का पैदल सफर तय कर केदारनाथ तक पहुंचते हैं। जिससे ये साफ प्रतीत होता है कि आस्था के आगे हर राह आसान हो जाती है।