'जबरिया जीजा' पर शैतान की नजर | Sansani
मोहब्बत के रिश्ते में वो लडकी जब से बागी बनी थी...पूरा परिवार ही उसका दुश्मन बन गया था. घरवालों ने उसे एक नहीं बल्कि कई बार चेतावनी दी थी- लेकिन इसके बाद भी लडकी ठस से मस नहीं हुई..उसने फैसला कर लिया था वो जिस लडके को चाहती है शादी भी उसी से करेगी....और फिर जो हुआ उसकी खूनी तस्वीरों ने सारे शहर में फैला दी सनसनी..सीसीटीवी की इन धुंधली तस्वीरों में कैद है मौत की एक डरावनी कहानी...कहानी लव मैरिज के दरिंदों की....मोहब्बत के उन जानी दुश्मनों की जिनके खूनी खेल ने...हरियाणा के रोहतक में हर किसी को थर्रा दिया है....पुलिस के मुताबिक रोहतक की रहने वाली सपना.. गांव के ही एक लडके सूरज से प्यार करती थी....दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे....और जब घरवालों को इसका पता चला तो तूफान खडा हो गया...पुलिस के मुताबिक सपना ने घरवालों को जब से ये बताया था कि वो सूरज से शादी करना चाहती है...वो बेहद गुस्से में थे....उन्होंने सपना को साफ-ृसाफ चेतावनी दे दी थी कि वो सूरज को भूल जाए...उससे मिलना जुलना छोड दे...वरना दोनों का मर्डर कर दिया जाएगा....लेकिन सपना ने इस खौफनाक धमकी के बाद भी सूरज से रिश्ता नहीं तोडा....वो उससे छुपकर मिलती थी...और छुपकर ही मिलती रही..पुलिस के मुताबिक सपना के घरवालों को किसी भी कीमत पर बेटी की मोहब्बत का रिश्ता कबूल नहीं था...वो सपना और सूरज की शादी के खिलाफ थे. घरवाले जब किसी भी तरह राजी नहीं हुए...तो एक रोज सपना ने अपना घर छोडा...और फिर उसने सूरज से लव मैरिज कर ली....सूरज के मुताबिक सपना ने जब से शादी की थी...तभी से उसके घरवाले दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे..सूरज के मुताबिक सपना औऱ इसकी शादी के साढे तीन साल बीत गए थे. लेकिन इसके बाद भी सपना के घरवालों का गुस्सा शांत नहीं हुआ...सपना के लव मैरिज ने उन्हें जानी दुश्मन बना दिया था....एक रोज जब ये घर पर नहीं था...तभी सपना के परिवारवाले मौत बनकर आए...और फिर उनलोगों ने सपना को गोली मार दी. बीच-बचाव के दौरान हमलावरों ने सपना के देवर को भी गोली मार दी...सपना के ससुरालवालों के मुताबिक गोली लगते ही सपना मौके पर ही ढेर हो गई. सीसीटीवी की ये धुंधली तस्वीरें मौत के उन्हीं पलों की हैं....इन तस्वीरों में हमलावर सपना और उसके देवर को गोली मारकर भागते दिख रहे हैं. पुलिस के मुताबिक हमले में सपना बेमौत मारी गई...जबकि उसका देवर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है...पुलिस के मुताबिक हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम बनाई गई है...और जल्द ही वो सलाखों के पीछे होंगे...रोहतक पुलिस लव मैरिज की वजह से सपना की जान लेने वाले उसके घरवालों को ढूंढ रही है....लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी मोहब्बत के जानी दुश्मन पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं...