Mahadev Bating App पर सबसे बड़ी Investigation
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 07 Nov 2023 10:15 PM (IST)
इस मामले में जांच कर रही ईडी ने बताया था कि सौरभ और रवि के डॉन दाऊद इब्राहिम से संपर्क हैं. ऐप के ये दोनों प्रमोटर फिलहाल फरार हैं. माना जाता है कि ये UAE में छिपे हुए हैं और इन्होंने दाऊद के भाई इब्राहिम कासकर के साथ मिलकर 'खेलोयार' नाम से दूसरा ऐप बना लिया है. ये भी महादेव ऐप जैसा है.3 hours ago