Dhiraj Prasad Sahu IT Raid: कांग्रेसी सांसद के पास करोड़ों का साम्राज्य... देखकर दंग रह जाएंगे आप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Dec 2023 09:30 AM (IST)
धीरज साहू के यहां ना नोट का पहाड़ खत्म हो रहा है, ना गिनती. 6 दिन से इनकम टैक्स के 50 से ज्यादा कर्मचारी और दर्जनों मशीन नोट गिनने में लगी है. बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि धीरज साहू के ठिकानों से बरामद की राशि 350 करोड़ को भी पार कर गई है. इस कैशकांड ने कांग्रेस में भूचाल ला दिया है.