Thackeray Reunion: 'हमारा इस्तेमाल कर फेंका गया', अब एक हुए Uddhav-Raj!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Jul 2025 02:10 PM (IST)
मंच पर उपस्थित एक वक्ता ने अपने संबोधन में राजनीतिक दूरियों को भुलाकर मराठी भाषा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने सभी उपस्थित राजनीतिक दलों और उनके नेताओं का अभिनंदन किया. वक्ता ने कहा कि मराठी लोगों ने मिलकर दूरियां मिटाई हैं और यह एकता सभी को अच्छी लग रही है. उन्होंने उन लोगों पर निशाना साधा जो उनकी "कुंडली" या "कहमचित्र" देखते हैं, और अपने दादाजी के "भोंडू बाबाओं" के खिलाफ लड़ाई का जिक्र किया. वक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि "हमारा इस्तेमाल होके हमें फेंक दिया जाता है" और इस अनुभव को साझा किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हिंदुत्व फैलाने वाली "फैक्टरी" होने का आरोप लगाया और पूछा कि उनके बच्चे किस स्कूल में पढ़े थे. वक्ता ने 1992-93 के मुंबई के घटनाक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि शिवसैनिकों और मराठी व्यक्तियों ने गुंडागर्दी सहन नहीं की है. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को चेतावनी दी कि "पापा के नाम पर गुंडागर्दी सहन नहीं की जाएगी." वक्ता ने संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन और मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की साजिशों का भी जिक्र किया, और कहा कि मुंबई महाराष्ट्र की ही रहेगी क्योंकि इसे लड़कर हासिल किया गया है. उन्होंने कश्मीर में धारा 370 हटाने में शिवसेना की भूमिका का भी उल्लेख किया. वक्ता ने "वन नेशन वन इलेक्शन" और हिंदुओं को बांटने की कोशिशों की आलोचना की. उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए मराठी भाषा की शक्ति के लिए काम करने पर गर्व व्यक्त किया और आरोप लगाया कि उनके समय में महाराष्ट्र में लाए गए उद्योग अब बाहर चले गए हैं. वक्ता ने अंत में कहा कि वे अब एक होने वाले हैं और सिर्फ महापालिका चुनाव ही नहीं, बल्कि आगे भी एक साथ लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बाला साहब ठाकरे के सत्ता के बजाय एकता के लिए लड़ने के संदेश को दोहराया और मराठी लोगों से संकट में एक रहने का आह्वान किया.