आतंकी माॅड्यूल का ' मिशन 2047 इंडिया ' , टेरर का प्लान मुस्लिम राष्ट्र डिकोड | Bihar |Terrorist
ABP News Bureau | 17 Jul 2022 11:42 AM (IST)
राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ के इसापुर से गिरफ्तार मरगूब अहम दानिश का कनेक्शन पाकिस्तान से निकल चुका है. इस बात की जानकारी उसके व्हाट्सएप चैट से हुई है. वह गजवा-ए-हिंद नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था जिसका एडमिन भी था. इसमें पाकिस्तान का फैजान नाम का कोई व्यक्ति लगातार इसके संपर्क में था. इस ग्रुप में कई सारे पाकिस्तानी नंबर जुड़े हैं. व्हाट्सएप चैट जो पुलिस के हाथ लगा है उसे पढ़क आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस ग्रुप के लोगों को निर्देश दिया जाता था कि क्या-क्या करना है. चैट से पढ़कर भी आपको पता चल जाएगा कि इनके दिमाग में क्या-क्या चल रहा था.