आतंकी हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद को भारत ने आतंकवादी घोषित किया
ABP News Bureau | 09 Apr 2022 12:06 PM (IST)
मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद को भारत ने आतंकवादी घोषित किया है, तल्हा आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के मौलवी विंग का प्रमुख है.तल्हा आतंकियों की भर्ती, फंडिंग और का काम संभालता है और भारत में आतंकी साजिश को अंजाम देने में शामिल रहता है.