पटियाला से मोहाली तक आतंकी साजिश डिकोड । Mohali Blast
ABP News Bureau | 10 May 2022 10:46 PM (IST)
मोहाली में पुलिस खुफिया ब्यूरो के मुख्यालय पर सोमवार की शाम पौने आठ बजे रॉकेट से दागे जाने वाले ग्रीनेड से हमला हुआ। हमला इतना बड़ा था कि रॉकेट इमारत की खिड़की को तोड़ते हुए दूसरी मंजिल तक जा पहुंचा। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास का इलाका थर्रा उठा। एक तरफ खाली मैदान है जिससे पुलिस को अंदेशा है कि हमला उसी इलाके से हुई होगी। ये हमला आरपीजी से 115 मीटर से 700 मीटर के रेंज से हुआ होगा।