Voter List Controversy: Tejashwi Yadav का नाम कटा, बोले- 'चुनाव कैसे लड़ेंगे?'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Aug 2025 01:54 PM (IST)
बिहार से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने गणना प्रपत्र भरा था, लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। तेजस्वी यादव ने अपना EPIC नंबर दिखाते हुए कहा कि उसमें 'No Record Found' आ रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर उनका नाम ही वोटर लिस्ट में नहीं है, तो वे चुनाव कैसे लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने फॉर्म भरते हुए फोटो भी खिंचवाई थी, लेकिन उन्हें कोई पावती नहीं मिली। तेजस्वी यादव ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग बिहार से बाहर रह रहे हैं, अगर वे ऑनलाइन चेक करेंगे तो उनका नाम भी नहीं मिलेगा। उन्होंने पूछा कि क्या वे देश के नागरिक नहीं हैं या बांग्लादेशी हैं। यह स्थिति सबके सामने आई है।